थाना चकराघट्टा द्वारा सुरक्षा एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 5 के तहत किया गया छात्राओं को किया गया जागरूक ।

 थाना चकराघट्टा द्वारा सुरक्षा एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 5 के तहत किया गया छात्राओं को किया गया जागरूक ।   



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



चन्दौली। आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक चन्दौली  आदित्य लांग्हे के निर्देशन में  थाना चकरघट्टा के द्वारा पी डी   पब्लिक हाई स्कूल बजरडीहा में गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया गया इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम यादव  तथा थाना चकरघट्टा के महेंद्र प्रसाद तिवारी और मुख्य आरक्षी निगम के  द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत अभियान से सम्बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया।  



मुख्य *आरक्षी निगम* ने बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर - वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच , घरेलू हिंसा और, साइबर अपराधों के बारें जानकारी दी । तथा   *महेंद्र प्रसाद तिवारी*   ने साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए छात्रों को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी व स्वालंबन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए विस्तृत चर्चा किए। इसके बाद पम्पलेट, पर्चा वितरण कर जागरूक गया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ